नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट में आपको बताएंगे, Cloudflare के साथ Subdomain Domain को Blogger पर Setup कैसे करे? यदि आप की वेबसाइट वर्डप्रेस से बनी हुई है, और उस पर आप Cloudflare का SSL यूज कर रहे हैं, लेकिन आप Subdomain Domain को ब्लॉगर से कनेक्ट करना चाहते हैं, तो यह पोस्ट आपकी काफी मदद करेगी ।
जो वेबसाइट वर्डप्रेस पर बनी हुई है, और उस पर Cloudflare का SSL इंस्टॉल किया हुआ है, उसके Subdomain Domain आप बहुत ही आसानी से ब्लॉगर से कनेक्ट कर सकते हैं, इससे आपके होस्टिंग का Server भी डाउन नहीं होगा, और Subdomain Domain बहुत फास्ट वर्क करने लगेगा ।
Cloudflare के साथ Subdomain Domain को Blogger पर Setup कैसे करे?
हम यह मानकर चलते हैं कि आपने main domain पर पहले ही Cloudflare का SSL install कर लिया है, यदि नहीं किया है तो आप इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं: WordPress पर Cloudflare SSL कैसे सेट करें
स्टेप 1: सबसे पहले Blogger Dashboard में लॉगिन कीजिए।
स्टेप 2: उसके बाद Settings पर क्लिक करे।
स्टेप 3: फिर Publishing Section में Custom domain पर क्लिक करे।
स्टेप 4: फिर एक पॉपअप ओपन होगा यहां पर अपना Subdomain Domain ऐड करें, जैसे hi.aaiyesikhe.com फिर Save बटन पर क्लिक कर दीजिये
स्टेप 5: अब आपको एक error message show होगा, जिसमे 2 CNAME show होंगे, जिसे Cloudflare पर ऐड करना है।
स्टेप 6: अब इस को ऐसे ही छोड़ दें और अपने Cloudflare account में लॉगिन करें
स्टेप 7: अपनी वेबसाइट के नाम पर क्लिक करके DNS पर क्लिक करें।
स्टेप 8: अब Add Record पर क्लिक करके CNAME Record ऐड करें
पहला CNAME ऐड करने का तरीका:
- Type में CNAME सेलेक्ट करें
- Name {required} बॉक्स में अपने Subdomain Domain का नाम ऐड करें
- Target (required) बॉक्स में ghs.google.com टाइप करके
- Proxy status को ऑफ करें
- अब Save बटन पर क्लिक करें
दूसरा CNAME ऐड करने का तरीका:
- अब फिर से Add Record पर क्लिक करके Type में CNAME सेलेक्ट करें
- Name {required} बॉक्स में दूसरे नेमसर्वर का पहला हिस्सा ऐड करें, जो छोटे कोड में है
- और Target (required) बॉक्स दूसरा हिस्सा पेस्ट करें, जो बड़े कोड में दिखाई देता है
- Proxy status को ऑफ करें
- अब Save बटन पर क्लिक करें ।
स्टेप 9: दोनों CNAME ऐड करने के बाद Blogger पर जाए फिरसे Save पर क्लिक करें, अब आपका Subdomain Domain ब्लॉगर से कनेक्ट हो जाएगा ।
स्टेप 10: अब आपको HTTPS availability और HTTPS redirect दोनों को इनेबल कर देना है ।
उसके बाद कुछ देर इंतजार करें, कम से कम 30 मिनट तक इंतजार करने के बाद आपका Subdomain Domain सफलतापूर्वक ओपन हो जाएगा।
आप यह भी पढ़े:
तो मुझे उम्मीद है अब आप जान चुके हैं, Cloudflare के साथ Subdomain Domain को Blogger पर Setup कैसे करे? इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से किसी भी होस्टिंग के Subdomain Domain को ब्लॉगर से कनेक्ट कर सकते हैं, इसके मुख्य डोमेन पर Cloudflare का SSL इंस्टॉल है ।