Website Blog Me Virus Kaise Check Kare

नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम सीखेंगे Website Blog में Virus कैसे Check करे दोस्तों जब भी हम किसी वेबसाइट पर Visit करते है तो उस वेबसाइट के बारे में हमे जानना बहुत जरूरी है Website Me Virus है या नहीं, क्युकी इन्टरनेट पर आप को बहुत सारी Website ऐसी मिल जाएगी जो Virus बनाती है।

इस प्रकार की Website पर विजिट करने से हमारे कंप्यूटर में वायरस आ सकते है. कंप्यूटर में Virus आने से हमारा File Data Corrupted हो सकती है.हमारे कंप्यूटर की स्पीड Slow हो जाती है और इस प्रकार की Website पर विजिट करने से हमारा अकाउंट ही हैक हो सकता है।

इसलिए किसी ही Website पर विजिट करने से पहले ये जानना बहुत जरूरी है, जिस Website पर हम विजिट कर रहे है वो सुरक्षित है या नहीं, अब आप सोच रहे होंगे कैसे पता लगाये Website Blog में Virus है या नहीं आज की इस पोस्ट में आप को यही बताने जा रहा हु Kisi भी Website Blog  में Virus Check कैसे करे या Virus का पता कैसे लगाये।

Website Blog में Virus कैसे Check करे

किसी भी Website या Blog में Virus Check करने के लिए आप के साथ में एक Website का लिंक शेयर कर रहा हु, इस Website परजाके आप किसी भी Blog Website का पता लगा सकते हो, Website में Virus है या नहीं

इस Website पर आप Website Virus Check करने के अलावा अपने computer की किसी भी फाइल को भी स्केन करके पता लगा सकते हो, फाइल में Virus है या नहीं.दोस्तों अगर आप जानना चाहते हो  Website Blog  Me Virus Check Kaise किया जाता है इसके लिए आप निम्न स्टेप को फॉलो करे।

Check Virus In Website Blog

स्टेप 1: सबसे पहले आप virustotal.com पर जाये।

स्टेप 2: अब Url पर क्लिक करे।

स्टेप 3: अब Search Box में जिस  Website Blog का Link Past करे जिसका Virus Check करना है।

स्टेप 4: अब Search पर क्लिक करे.कुछ समय इंतजार करे.उस Website का Details आप के सामने आ जायेगा, Website में वायरस हा या नहीं।

दोस्तों इस प्रकार से आप बिना Antivirus किसी भी Blog या Website का Virus Check कर सकते हो आज का मेरा पोस्ट Website Blog Me Virus Check Kaise Kare आप को कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताना।

Previous articleक्या है क्रेडिट कार्ड के फायदे हैं और नुकसान है?
Next articleWordPress Post Ka Font/ Text Size Change Kaise Kare
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here