सिम कार्ड का एक कोना कटा हुआ क्यों होता है जानिए कारण

टेक्नोलॉजी के इस युग में आज हर किसी के पास मोबाइल है किसी के पास android smartphone है तो किसी के पास कीपैड मोबाइल है। मोबाइल ने आज मानव की जिंदगी ही बदल दी है, मोबाइल में सिम कार्ड लगाते वक्त कभी न कभी आपके दिमाग में यह सवाल जरुर आया होगा, सिम कार्ड का एक कोना कटा हुआ क्यों होता है इसका क्या कारण है, यदि हां तो इस पोस्ट में हम आपको Sim Card का कोना कटा हुआ क्यों होता है इसकी पूरी जानकारी प्रदान कर रहे है।

सिम कार्ड का एक कोना कटा हुआ क्यों होता है

सिम कार्ड का एक कोना कटा हुआ क्यों होता है जानिए कारण

पहली बार जब मोबाइल का आविष्कार हुआ था तो उसमें चिप के रूप में SIM card का उपयोग किया जाता था कहने का मतलब उस मोबाइल से SIM card निकाला नहीं जा सकता था, जिससे यूजर को कई समस्या सामना करना होता था, लेकिन जब technology का विकास हुवा तो मोबाइल में सिम कार्ड का जब SIM card का आविष्कार हुआ था उपयोग होने लगा, जिसको कभी भी निकाला जा सकता है और फिर से लगाया जा सकता है।

आपको बता दें, जब SIM card का आविष्कार हुआ था तब SIM card 4 कोने का ही हुआ करता था, लेकिन फिर SIM card का एक कोना काट दिया गया, SIM card का एक कोना काटने कुछ कारण है।

SIM card का एक कोना कटा होने के कारण

  • SIM card का 1 कोना कटा होने के कारण SIM card, sim slot में बिलकुल सही बैठता है।
  • SIM card का एक कोना कटा होने का कारण यह भी है कोना कटा होने के कारण सिम कार्ड इधर-उधर खिसकता नहीं है और सिम का हरेक प्लेट मोबाइल में पिन के साथ सम्पर्क में रहता है।
  • जब SIM card चार कोने का हुआ करता था तब सिम के उल्टे लग जाने की समस्या रहती थी, अब SIM card का एक कोना कटा होने के कारण मोबाइल में SIM card लगाने मैं आसानी होती है SIM card का कोना देखकर और मोबाइल में सिम स्लॉट को देखकर यूजर यह पता लगा सकता है, की SIM card को मोबाइल में कैसे लगाना है, क्योंकि मोबाइल में भी sim slot का आकार सिम कार्ड के अनुसार ही बनाया गया है।
  • यदी अब उपयोगकर्ता गलती से सिम उल्टा लगा भी देता है तो sim card सही से फिट नहीं होता है जिससे यूजर को पता चल जाता है कि SIM card गलत तरीके से लगाया गया है।

तो अब आप समझ गए होगे, सिम कार्ड का एक कोना कटा हुआ क्यों होता है? पहले जब सिम कार्ड चार कोने का होता था उस समय उपयोगकर्ता सिम कार्ड को उल्टा लगाने की बार बार गलती करते थे, जिससे उसके मोबाइल में ना तो नेटवर्क आता था और ना ही किसी को कॉल कर पाते थे, तो सिम कार्ड का 1 कोना काटने का मुख्य कारण यह है, कि सिम कार्ड अच्छी तरह से सिम स्लॉट में फिट हो जाए और गलती से सिम कार्ड उल्टा ना लगे।

Previous articleआधार कार्ड बैंक से लिंक है या नहीं कैसे पता करे
Next articleMobile Ka Balance Kaise Transfer Kare
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here