Instagram Ko Computer Me Kaise Use Kare

Instagram एक फोटो शेयरिंग वेबसाइट है, इस बात को आज हर कोई जानता है.मोबाइल यूजर के लिये ठीक है लेकिन अगर इसको कोम्पुटर में ओपन किया जाता है.तो फोटो Upload करने का Option नहीं आता है, इस लिये आज इस पोस्ट आप को बताऊंगा Instagram Ko Computer Me Kaise Use Kare और Computer से Instagram पर फोटो Upload कैसे करे

Instagram par Computer Se Photo Upload Kaise Kare

Instagramमोबाइल यूजर के लिये बना है.लेकिन कुछ लोग Instagram को मोबाइल में यूज़ करना पसंद नहीं करते और वो अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में यूज़ करना चाहते है, अगर आप भी Instagram को Computer में यूज़ करना चाहते हो तो इस पोस्ट को लास्ट तक रीड करे. क्युकी इस पोस्ट में हम आप को बतांगे Instagram Ko Computer Me Kaise Use Kare या Instagram Par Computer Se Photo Kaise Upload Kare तो चलिए सिख लेते है Instagram Ko Computer Me  Use करके फोटो  कैसे Upload किया जाता है

Instagram Ko Computer Me Kaise Use Kare

आज में आपको जो ट्रिक्स बताने जा रहा हु.वो Google Chrome Browser के लिये बता रहा हु.क्युकी में Google Chrome ब्राउज़र यूज़ करता हु.Google Chrome ब्राउज़र के द्वारा Instagram को कंप्यूटर या लैपटॉप में कैसे यूज़ करे, इसके लिये Google Chrome ब्राउज़र में एक Extesions  इनस्टॉल करना पड़ेगा जिसका नाम हैं User-Agent-Switcher अब बात आती है User-Agent-Switcherको कैसे और कहा से Install करे.इसके लिये आप मेरे स्टेप को फॉलो करे

स्टेप 1: सबसे पहले User-Agent-Switcher जाये

स्टेप 2: Add To Chrome पर क्लिक करे. Add To Chrome पर क्लिक करने के बाद आप के ब्राउज़र में User-Agent-Switcher इनस्टॉल हो जाये

स्टेप 3: अब अपने अपने ब्राउज़र में Instagram को ओपन करे

स्टेप 4: अपने Instagram अकाउंट में लॉग इन करे

स्टेप 5: अब User-Agent-Switcher के आइकॉन पर क्लिक करे, फिर Chrome On Androiod  Mobile पर क्लिक करे.अब जेसे मोबाइल में Instagram ओपन होता हैं उसी प्रकार से ओपन होगा और आप बहुत ही आराम से Instagram को Computer में यूज़ कर सकते हो

I hop अब आप समझ गये होंगे Instagram Ko Computer Me Kaise Use Kare, आज का मेरा पोस्ट आप को कैसा लगा कमेंट के द्वारा अपने विचार हमारे साथ शेयर जरुर करे

Previous articleGoogle Input Tools Download Kaise Kare
Next article5 Best Android Launchers For Customizing Your Phone In 2024
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here