Blog Se Spam Comments Links Ko Automatically Remove Kaise Kare

इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं Blog Se Spam Comments Links Ko Automatically Remove Kaise Kare, यदि आपका ब्लॉग भी Blogspot पर बना हुआ है तो आपके लिए यह पोस्ट काम की साबित हो सकती है, wordpress blog में किसी भी कमेंट को एडिट करके पब्लिश किया जा सकता है लेकिन ब्लॉगर पर ऐसी कोई भी सुविधा नहीं है जिसके द्वारा कमेंट को एडिट किया जा सके।

इसलिए इस पोस्ट में हम आपको Blogger Blog Se Spam Comments Links Ko Automatically Remove कैसे कराएं की पूरी जानकारी बताने जा रहे हैं, Spam Comments Se Apne Youtube Channel Ko Bachaye?  इसके बारे में हम आपको पहले ही बता चुके हैं, यदि आपने यूट्यूब चैनल बना रखा है तो इस पोस्ट को जरूर पढ़ें।

हम सब यही चाहते हैं कि हमारे कंटेंट को ज्यादा से ज्यादा लोग पढ़े और ज्यादा से ज्यादा कमेंट करें, लेकिन Spam Comments को लिंक के साथ पब्लिश करने से हमारी Blog की रैंकिंग डाउन होती है, अगर आप ऐसी गलती कर रहे हैं तो एक दिन ऐसा भी आ सकता है, आपके ब्लॉग को सर्च इंजन, Search Result से बाहर भी कर सकता है और जब किसी ब्लॉग पर original Traffic नहीं रहेगा तो वह ब्लॉग कोई भी काम का नहीं है।

बहुत से ब्लॉगर अपने ब्लॉग पर Comment Moderation इनेबल नहीं करते हैं जिसके कारण से कोई भी उनके ब्लॉग पर कमेंट करता है तो वह ऑटोमेटिक ही पब्लिश हो जाता है, ऐसे ब्लॉग पर Spam Comments करने वाले की संख्या ज्यादा देखने को मिलती है, क्योंकि न्यू ब्लॉगर को जानकारी नहीं होती है comment box की सेटिंग कैसे की जाती है और उनको यह भी मालूम नहीं रहता है की उनके ब्लॉग पर कमेंट के द्वारा कोई Spam Links भी ऐड कर सकता है।

यदि Spam Links के बारे में जानकारी होते हुए भी वह है ऐसे कमेंट को पब्लिश कर रहे हैं तो उनको यह मालूम नहीं है Spam Links के साथ कमेंट को पब्लिश करने से उनके Blog को कितना नुकसान हो सकता है।

यदि आप ब्लॉगिंग में न्यू है या फिर आप बहुत सारे ब्लॉग चलाते हैं इसलिए आपके पास कमेंट को पब्लिश करने के लिए समय नहीं है तो आज मैं आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहा हूं जिसको फॉलो करके आप Blog Se Spam Comments Links Ko Automatically Remove, Hide करा सकते हैं।

उसके बाद कोई भी आपके ब्लॉग की पोस्ट पर कमेंट करेगा और उस कमेंट में लिंक ऐड करेगा तो वह Automatically ही हाइड हो जाएगा यानी कोई भी उस Links पर क्लिक करेगा तो लिंक पूरी तरह से dead हो जाएगा काम नहीं करेगा।

हम link ko hide ही नहीं करेंगे बल्कि Search Engine भी उस लिंक को फॉलो नहीं करेगा, इस प्रकार से आप कमेंट से लिंक को हाइड कर के अपने ब्लॉग को Spam Comment से बचा सकते हैं और सर्च इंजन में  रैंकिंग बनाए रख सकते हैं Spam Comment कई तरह के होते हैं अगर आपको नहीं मालूम Spam Comment क्या होता है तो चलिए Spam Comment के बारे में जान लेते हैं।

Spam Comments Kya Hota Hai

  • यदि किसी कमेंट में उस ब्लॉग से रिलेटेड वेबसाइट का लिंक नहीं है तो वह भी Spam Comment माना जाता है।
  • यदि किसी कमेंट में एक से ज्यादा लिंक ऐड है तो वह भी Bad Comment या Spam Comments माना जाता है।
  • यदि किसी कमेंट में Porn, Drug, Pornography, Sexual, Adult रिलेटेड वेबसाइट का लिंक ऐड है तो वह भी Bad Comment माना जाता है।

इसके अलावा भी Spam Comments बहुत प्रकार के होते हैं आने वाली पोस्ट में हम Spam Comments के बारे में आपको पूरी जानकारी बताएंगे ऊपर मैंने जो Spam Comments बताएं हैं इस प्रकार के कमेंट को आप कभी भी अपने ब्लॉग पर पब्लिश ना करेंचलिए अब हम आपको बताते हैं अगर कोई भी आपके पोस्ट के कमेंट में किसी भी प्रकार का लिंक ऐड करता है तो उसको Automatically रिमूव कैसे कराएं ।

इसके लिए हम आपको एक HTML code दे रहे हैं जिसको blog की template में ऐड करने के बाद कमेंट से Automatically ही लिंक रिमूव हो जाएगा, इसके लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।

स्टेप 1 – सबसे पहले अपने ब्लॉग के Dashboard में लॉगइन कीजिए फिर Theme पर क्लिक कीजिए।

स्टेप 2 – फिर उपर की तरह ⋮ तीन डॉट पर क्लिक करके।

स्टेप 3 – अब Edit HTML बॉक्स में कहीं पर भी क्लिक कीजिए फिर अपने कीबोर्ड से CTRL + F दबाएं।

स्टेप 4 – सर्च बॉक्स में </body> टाइप  करके Enter दबाइए।

<!--Stop Blog Comments -->
<script>$(&#39;.comment-content a[rel$=nofollow]&#39;).replaceWith(function(){return ($(this).text());});
</script>
<!--Stop Blog Comments -->

स्टेप 5 – अब ऊपर दिया गया कोड डाउनलोड करें और </body> के ऊपर पेस्ट कर दें, फिर Save Theme पर क्लिक करके Theme को सेव कर दे।

अब आपका काम हो गया है अब आप कॉमेंट की तरफ से बिंदास होकर सो जाइए अब कोई भी आपके ब्लॉग की पोस्ट पर कमेंट करेगा और उसमें लिंक ऐड करेगा तो वह लिंक Automatic ही Remove हो जाएगा, आप ट्राई करके देख सकते हैं।

उम्मीद करते हैं अब आप समझ गए होंगे Blogger Comments Se Spam links ko Automatically Remove Kaise Kare पोस्ट पसंद आए तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

Previous articleमोबाइल नंबर क्लोन कैसे करें
Next articleMobile Se Delete Hue Contact Number Wapas Kaise Laye
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।