दोस्तों आज का अपना टोपिक है Mobile को Computer में कैसे चलाये?। एंड्राइड मोबाइल को कंप्यूटर पर चला कर आप बहुत ही आसानी से दोनों को एक साथ ओपरेटकर सकते है। मानलीजिये आप youtube के लिए विडियो बनाना चाहते है। जिसमे आप कंप्यूटर और मोबाइल के बारे में बताना चाहते तो आपके लिए आज की यह पोस्ट बहुत ही हेल्प फुल साबित हो सकती है।
कंप्यूटर पर मोबाइल को ओपरेट करके आप आसानी से एक ही जगह से दोनों के बारे में समझा सकते हो तो आइये जानते है mobile screen को computer में चलाये। आप मेरे बताये गई चरणों का पालन करे
Mobile को Computer में कैसे चलाये?
स्टेप 1 – सबसे पहले आप को अपने मोबाइल में एक App Download करना होगा जिसका नाम है। Wondershare Mirrorgo Download करने के लिए Playe Stor को ओपन कीजिये और सर्च बॉक्स में MirrorGo टाइप करके सर्च करे, फिर Download करे।
स्टेप 2 – Download के बाद ओपन करे फिर उपर की तरफ कोने में तिन डॉट बने हुए है उसपर क्लिक करके Settings पर क्लीक करे और फिर Enable Usb Debugging पर क्लीक करना है।
स्टेप 3 – Developer Options को On करे।
स्टेप 4 – Usb Debugging को On करे, फिर अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर आजाइए।
स्टेप 5 – अब अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में Wondershare Mirrorgo सॉफ्टवेर को डाउनलोड करके इनस्टॉल करे। Wondershare Mirrorgo को आप यहा से download करे।
स्टेप 6 – Install करने के बाद अपने मोबाइल में डाटा केबिल लगा कर कंप्यूटर से कनेक्ट करे, फिर Wondershare Mirrorgo सॉफ्टवेर को ओपन करे।
स्टेप 7 – अब आपके मोबाइल पर एक Notification आएगा उसको Ok करे, फिर कुछ ही टाइम में आपका मोबाइल कंप्यूटर से कनेक्ट हो जायेगा. और आप बहुत ही आसानी mobile screen को computer में चला पाएंगे।
यहा पर दोस्तों में आप को एक बात देता हु डाटा कबील अच्छा होना चाहिए ताकि मोबाइल कंप्यूटर से Disconnect ना हो. तो दोस्तों इस प्रकार से आप मोबाइल को कंप्यूटर या लैपटॉप पर चला सकते है।
आप यह भी पढ़ें
- एंड्राइड मोबाइल में किसी भी Apps को Disable और Enable कैसे करते है
- Mp3 Song Me Apna Photo Kaise Lagaye?
- Apne Naam Ki Ringtone Kaise Banaye
I HOPE अब समझ गए होंगे Mobile को Computer में कैसे चलाये? यह पोस्ट आप को कैसा लगा कमेन्ट करके बताइयेगा जरुर, ताकि मेरे को भी पता चल सके मेरी लिखी हुई पोस्ट आप लोगो को कितना पसंद है और हा पोस्ट पसंद आइये तो अपने दोस्तों में फेसबुक, ट्विटर, पर शेयर करे।
Mujhko apne phone mein laptop chalana hai
हम जल्द ही इस टॉपिक पर पोस्ट मिलेगी
आपका ब्लॉग बहुत बढ़िया हैं और मैं कई दिनों से आपका ब्लॉग पढ़ रहा हूँ , मैंने आपका एक नया ब्लॉग बनाया हूँ और क्या आप इस ब्लॉग को देख कर मुझे सुझाव दे सकते हैं | आपका ये कीमती समय मेरे लिए जरुरी हैं कृपया ये बार इस ब्लॉग को देख कर मुझे रिव्यु जरुर दें |
आपका ब्लॉग अच्छा है ऐसे ही लिखते रहिए