Mobile Me File Folder Hide/Show Kaise Kare

Mobile Me File Folder Hide/Show Kaise Kare , Hello Everybody आज की इस पोस्ट में हम सीखेंगे अपने Android मोबाइल में किसी भी वीडियो फोटो डाक्यूमेंट्स या Kisi Bhi File Ko Hide Show Kaise Kare, अगर आप एक Android यूजर है तो आज की पोस्ट आपके लिए बहुत ही हेल्पफुल साबित होने वाली है। अक्सर हमारे Android मोबाइल में कई पिक्चर वीडियो या डाक्यूमेंट्स ऐसे होते हैं, जिसको हम किसी के साथ शेयर नहीं कर सकते, अगर आप भी अपनी प्राइवेसी को बनाए रखना चाहते हो, तो आप उस फाइल को हाइड कर सकते है,ताकि उस फाइल को कोई दूसरा ना देख सके।

Google Play Store पर आपको बहुत सी ऐसी एप्लीकेशन मिल जाएगी जिसके द्वारा आप अपनी गैलरी को हाइड कर सकते हो,लेकिन आज आपको मैं बिना किसी एप्लीकेशन की मदद से फोटो वीडियो डाक्यूमेंट्स यानि किसी भी फाइल को Hide करने के बारे में बताऊंगा।

किसी एप्लीकेशन की मदद से अगर हम हमारे डाटा को हाइड करते हैं, तो कभी कभी क्या होता है हमारे दोस्त या कोई भी हमको उस एप्लीकेशन का पासवर्ड पूछ सकता है, तो हमें उसको पासवर्ड बताना पड़ता है, लेकिन जब आप बिना किसी एप्लीकेशन की मदद लिए बिना फोटो वीडियो डाक्यूमेंट्स को हाइड करते हो तो किसी को मालूम भी नहीं चलेगा कि इस मोबाइल में फाइल को हाइड किया गया है।

इसलिए दोस्तों आज मैं आपको बताऊंगा, बिना किसी एप्लीकेशन की मदद लिए बिना अपने एंड्रॉयड मोबाइल में Kisi Bhi File Ko Hide Show Kaise करते हैं। अगर आप अपनी प्राइवेसी को बनाए रखने के लिए अपने एंड्रॉयड मोबाइल में किसी भी एप्लीकेशन को हाईड शो करना चाहते हो तो यह पोस्ट आप ध्यानपूर्वक पढ़ें।

क्योंकि इस पोस्ट में आपको मैं एक ऐसा तरीका बताऊंगा जिसके द्वारा आप Android मोबाइल में किसी भी एप्लीकेशन को बिना किसी एप्लीकेशन इंस्टॉल किए बिना वीडियो डाक्यूमेंट्स फाइल को हाइड कर सकते हो, और जब भी आपको उस फाइल को देखना हो तो आप उसको Unhide यानी Show  करा सकते है।

तो चलिए दोस्तों बिना टाइम बेस्ट किए बिना सीख लेते हैं अपने Android मोबाइल में किसी भी एप्लीकेशन को hide/show कैसे किया जाता है।

Mobile Me File Folder Hide Kaise Kare

Mobile Me File Folder Hide/Show Kaise Kare

Android मोबाइल में फाइल को हाइड करने के लिए आप मेरे स्टेप को फॉलो करें, यानी मैं बताता हूं वैसे वैसे आप अपने मोबाइल में करते जाइए।

स्टेप 1. सबसे पहले अपने मोबाइल के File manager में जाएं

स्टेप 2. अब जिस भी फाइल या फोल्डर को हाईड करना है उसको सेलेक्ट करें

स्टेप 3. फाइल को सेलेक्ट करने के बाद More Option क्लिक करें

स्टेप 4. अब Rename ऑप्शन पर क्लिक करे

स्टेप 5. Rename Option पर क्लिक करने के बाद यह File जिस भी नाम से है उस File के आगे .डॉट लगाकर Ok पर क्लिक करे, जेसे मान लीजिये आप की फाइल का नाम है Movies और इसको Hide करने के लिए .Movies इस प्रकार से होगा।

Ok पर क्लिक करते ही आपकी फाइल आपकी गैलरी से हाइड हो जाएगी, अब आप देख सकते हैं जिस भी  फाइल या फोल्डर को आपने हाईड किया था वह अभी आपके फाइल मैनेजर में आपको दिखाई नहीं देगी। अगर कभी भी हाइड की हुई फाइल को फिर से show करना  चाहते हो, या उसको देखना चाहते हो तो इसके लिए आप निम्न स्टेप को फॉलो करें।

Hide File Unhide Ya Show Kaise Kare

Android मोबाइल में Hide की हुई फाइल को Unhide या Show कराने के लिए आप निन्मं स्टेप को फॉलो करे।

स्टेप 1. सबसे पहले आप File Manager में जाए,

स्टेप 2. फिर उपर 3 डॉट बने हुए है उसपे क्लिक करे,

स्टेप 3. फिर Settings पर क्लिक करे,

स्टेप 4. अब Show Hidden File को टिक मार्क करे, अब Hide फाइल SHOW हो जाएगी।

आप ये भी पढ़े:

दोस्तों इस प्रकार से आप अपने एंड्रॉयड मोबाइल में किसी भी फाइल या फोल्डर को Hide और Show कर सकते है। उम्मीद करता हूं आज का यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा, इसलिए अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को शेयर जरूर करें और आज का मेरा पोस्ट Android Mobile Me Video, Photo Folder Ya Kisi Bhi File Ko Hide Show Kaise Kare आप को कैसा लगा कमेंट के द्वारा जरुर बताये।

Previous articleTop 15 Google Chrome Browser Tips & Tricks In Hindi
Next articleJio Phone Ka Lock Kaise Tode 2024: जिओ फोन का लॉक पासवर्ड कैसे तोड़े
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

7 COMMENTS

  1. हमने पूरा पोस्ट लिख दिया है, कमेंट में हम आपको उससे ज्यादा नहीं बता सकते, पोस्ट को ध्यान से पढ़ें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here