Amazon Fire TV Stick Review कुछ दिनों पहले ही Amazon Fire TV Stick लोंच किया था जिसके द्वारा आप अपने नोर्मल टीवी को स्मार्ट टीवी बना सकते हो. Amazon Fire TV Stick को आप 3.999 RS में रिमोट के साथ खरीद सकते हो।
इसकी खास बात यह है की इसको आप अपने स्मार्ट फ़ोन से कनेक्ट करके भी किसी भी विडियो या प्रोग्राम को टीवी पर देख सकते है, दूसरी बात इसमें आप को 8GB डाटा स्टोर रखने का स्पेस दिया जाता है. जिसमे आप स्मार्ट फ़ोन में यूज़ होने वाली App डाउनलोड कर सकते हो।
Amazon Fire TV Stick Review

उसको अपने टीवी पर देख सकते हो, अगर आप के पास स्मार्ट फ़ोन नहीं तो भी आप इसमें App डाउनलोड करके अपने टीवी पर रन करा सकते हो।
Amazon Fire TV Stick के साथ आप को एक रिमोट दिया जाता है जिसके द्वारा आप voice सर्च कर सकते हो यानि किसी भी प्रोग्राम को देकने या सुनने के लिए आप अपनी आवाज का उपयोग कर सकते हो।
Amazon Fire TV Stick में आप Hotstar, Netflix, Amazone Prime Video इन सभी को अपने टीवी पर देख सकते हो।
आप ये भी पढ़े
- Mobile Ke Videos App Ko TV Par Kaise Chalaye Hindi Me Full Detail
- Google Chrome Browser Se Computer Ko Scan Karke Clean Kaise Kare. Google Chrome Ka New Feature
- एंड्राइड मोबाइल में किसी भी Apps को Disable और Enable कैसे करते है
- Blog Subscribe Ko Short Post Send Kaise Kare
Amazon Amazon Fire TV Stick के बारे में आप का क्या विचार है अगर आप इसे Buy करना चाहते है तो Buy Now के बटन कर क्लिक करके खरीद सकते हो।